Site icon Overlook

सूरजकुंड मेला :प्रचारनामा द्वारा बनाये गए एप्प को हरियाणा के सीएम 19 मार्च को करेंगे लॉन्च!

कोरोनाकल के बाद वर्ष 2022 में दो साल के बाद सूरजकुंड का मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमे देश के सभी राज्यों के लोग अपनी -अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करते है। इस बार सरकार ने मेले मे होने वाली भीड़ को ध्यान मे रख कर एक विशेष एप्प का निर्माण किया गया है. जोकि Pracharnama Media Pvt. Ltd.  द्वारा बनाया गया है. जिसके अंतर्गत मेले से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारियां मिलेगी। जैसे- कि मेले मे कितने दरवाजे है, कौन -सा दरवाजा किस राज्य के लिए है। शौचालय का रास्ता आदि सुविधाएं होगी। और आप आसानी से बिना समय बर्बाद किये सभी राज्यों की थीम के अनुसार आप इन राज्यों मे आसानी से एप्प की सहायता से पहुंच सकते है।  इसके द्वारा लोकेशन को ट्रैक करके आप मेले मे आसानी से घूम सकते है। और अक्सर कर जो लोग मेले में खो जाते है। इस एप्प के द्वारा आप ट्रैक कर सकते है। तथा इस एप्प को हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा 19 मार्च को लॉन्च किया जायेगा।

Exit mobile version