
आजमगढ़ के लालगंज बाजार के रहने वाले इंजीनियर की बुधवार को सुल्तानपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं पत्नी व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना लालगंज पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक लालगंज कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसायी के पुत्र थे। लालगंज कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसायी अरूण कुमार गुप्ता के पुत्र इंजीनियर अनूप कुमार गुप्ता (35 वर्षीय ) दिल्ली में नौकरी करते थे।
कुछ दिन पहले वह अपने गांव घर आए थे। बुधवार सुबह वह अपनी कार से परिवार के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए। सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना अंतर्गत परसड़ा गांव के पास उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में अनूप गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं पत्नी 32 वर्षीया स्मिता गुप्ता व पुत्र आठ वर्षीय अपूर्व गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना लालगंज पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग आनन-फानन मौके गांव से रवाना हुए। घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ले गए। हादसे की सूचना से गांव में मातम है।
पेड़ से टकराकर दो बाइक सवारों की मौत
आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार में मंगलवार देर रात बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक युवक की जहां मौके पर मौत हो गई तो वहीं दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों की पहचान महमूदपुर गांव निवासी 26 वर्षीय नीरज यादव पुत्र रामकेवल और उशके दोस्त 18 वर्षीय अभिषेक पुत्र उत्तम निवासी मोलनापुर थाना दीदारगंज के तौर पर हुई।
दोनों शाहगंज की तरफ से घर वापस लौट रहे थे। हादसा राजापुर बाजार स्थित आदर्श इंटर कॉलेज के पास हुआ। सड़क पर बने ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से जा टकराई थी। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को शाहगंज स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया।
वहीं अभिषेक की हालत गंभीर देख उसे फूलपुर कस्बा स्थित प्राइवेट अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद से दोनों के घर में कोहराम मचा है।