Site icon Overlook

सुल्तानपुर में पटरी से उतरे मालगाड़ी के चार डिब्बे, रेल यातायात सामान्य

सुल्तानपुर। लखनऊ तथा वाराणसी रेल रूट पर प्रमुख रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर में आज मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। प्लेटफार्म नंबर एक की लूप लाइन पर हादसा हुआ। जिसके कारण यहां पर रेल संचालन सामान्य है।

सीमेंट लादकर फैजाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी के चार वैगन स्थानीय रेलवे स्टेशन यार्ड में डीरेल हो गए। प्लेटफार्म नंबर एक की लूप लाइन पर हादसा हुआ । मेन समेत दोनों लाइनों पर यातायात सामान्य तरीके से हो रहा है। किसी भी मेल व एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन प्रभावित नहीं है। फैजाबाद की एआरटी टीम उतरे चक्कों को पटरी पर लाने के काम में जुटी है। लूप लाइन से सिर्फ मालगाड़ियां ही चलाई जाती हैं।

सुलतानपुर लख़नऊ मेमो, सुलतानपुर वाराणसी पैसेंजर और दो मालगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। कई एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के भी प्रभावित होने की आरंभिक सूचना थी, लेकिन रेल अधिकारियों का दावा है कि और कोई भी ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है। मेन लाइन बिल्कुल फ्री चल रही है। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें उसी लाइन से गुज़र रही हैं। एआरएम और अन्य रेल अधिकारी पटरियों की मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। अभी ठीक होने में क़रीब दो घंटे लगेंगे। इसके कारण दो मालगाड़ी को पखरौली स्टेशन पर रोका गया है।

Exit mobile version