Site icon Overlook

सी एम धामी ने गंगोत्री धाम के कपाट खोले -मोदी जी के नाम से करवाई पूजा

हर हर गंगे के जयकारे लगाते हुए उत्तराखंड के सी एम धामी ने गंगोत्री धाम केदरवाजे खोल दिए है। और यंहा पहली पूजा मोदी के लिए करवाई गयी। उन्होंने यह भी कहा की इस बार की यात्रा ऐतिहासिक होगी। कोरोना की वजह से इतने सालो से चारधाम यात्रा सुरु थी लेकिन लोगो मे वह पहले जैसा उल्लास नहीं था लेकिन  अबकी बार लोगो मे  उल्लास देखा गया है। और सरकार ने भी इस यात्रा को ऐतिहासिक होने का दावा किया है तो लोग और उत्साहित है। किन भारी संख्या में तीर्थ यात्रियों के आने से व्यवस्थाओं को लेकर सरकार के सामने चुनौती भी है। अक्षय तृतीया पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट दर्शन के लिए खुल गए हैं। जबकि केदारनाथ के कपाट 6 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुलेंगे। और सभी यात्राएं सुरु करदी जाएँगी।

Exit mobile version