Site icon Overlook

सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी नहीं छोड़ा, फाइनेंस कार्यालय में भीषण चोरी, ताला तोड़कर नगदी सहित 8 लाख ले उड़े चोर

शहर के महमदपुर मोहल्ले स्थित भारत फाइनेंस कार्यलय का रविवार की रात ताला तोड़कर चोरों ने नगदी 4.95 लाख रुपये समेत 8 लाख के सामानों की चोरी कर ली। इससे शहर में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बैंक मैनेजर अंकित कुमार ने बताया कि नगदी सहित कंप्यूटर, टैब लगे हुए कई सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी चोरी हुआ है। फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने बताया कि रविवार रात चोरों ने बैंक का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश करके तिजोरी तोड़कर उसमें रखे 4.95 लाख रुपये एवं कंप्यूटर सहित कई कीमती सामान चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर चलते बने।

उन्होंने बताया कि भारत फाइनेंसियल इन सॉल्यूशन लिमिटेड है जो कि महिलाओं को ग्रुप लोन फाइनेंस करता है। कई वर्षों से इस जगह कार्यालय संचालित है। सोमवार की सुबह जब कर्मी कार्यालय पहुंचे और मुख्य गेट के बाहर दो टैब गिरा देखा तो शंका हुई। आगे बढ़े तो देखा कि मुख्य दरवाजा टूट हुआ था और सामने वाला सीसीटीवी गायब था। भीषण चोरी की इस घटना के बाद कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। फाइनेंस कंपनी का मैनेजर की सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Exit mobile version