Site icon Overlook

सीएम योगी का सपा पर हमला, कहा-तमंचावादी मानसिकता से उबर नहीं पा रहे ‘साइकिल सवार’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब भी आपराधिक, माफियावादी और तमंचावादी मानसिकता से उबर नही पाई है। उन्होंने कहा कि दंगाइयों और अपराधियों को टिकट देकर सपा प्रदेश में फिर से 2017 से पहले वाला माहौल बनाने की कोशिश में है।मुख्यमंत्री ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में वंशवाद और परिवारवाद की प्रवृत्ति शासन कर रही थी । भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2017 में जो संकल्पपत्र जारी किया था उसमें राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास मुद्दा बनाया था। अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि  चुनाव सबको लड़ना चाहिए, चुनाव में उतरने का सबको अधिकार है। उन्होंने कहा कि हमारी भी कामना है कि वो पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बनें। उन्होंने कहा कि लेकिन एक बात स्पष्ट हो गई है सपा पहली सूची जारी करने के बाद कि बैकफुट पर है। दूसरी सूची जारी करने से डर रही है, दूसरी सूची जारी करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। 

Exit mobile version