Site icon Overlook

सीएम नीतीश कुमार ने फहराया तिरंगा, राज्य कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ते का तोहफा

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने राज्य कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ते का तोहफा दिया। अभी तक बिहार के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था। 

इससे पहले सीएम ने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए हमें संकल्प लेना होगा। 

सभी गांवों में बनेगीं दुग्ध सहकारी समिति, खुलेंगे तीन महाविद्यालय 

सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को कई तोहफे दिए। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी गांवों में अगले चार सालों में दुग्ध सहकारी समितियां स्थापित की जाएंगी। इसमें 40 प्रतिशत महिला दुग्ध समितियां होंगी। इसके अलावा उन्होंने बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के अधीन तीन महाविद्यालय खोले जाने की भी घोषणा की। वहीं कहा कि ईको टूरिज्य के सभी कार्य पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग कराएगा। इसके लिए विभाग में ईको टूरिज्य विंग स्थापित होगी। 

झांकियों ने किया प्रभावित

सीएम ने परेड की सलामी भी ली। समारोह में आठ विभागों की 12 टुकड़यों की झांकियां शामिल हुईं। इसमें दहेज प्रथा, मद्य निषेध, टीका एक्सप्रेस की झांकियां खास रहीं। 

Exit mobile version