Site icon Overlook

सीएम के जनता दरबार में भू-माफिया ओमप्रकाश के खिलाफ शिकायत, 6 से भी ज्यादा मामले सामने आए

गोरखपुर। सीएम के जनता दरबार में भू-माफिया ओमप्रकाश के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। कमिश्नर के पास शिकायत आने पर जालसाजी के छह नए केस ओमप्रकाश पर दर्ज कर लिए गए हैं। हालांकि ओमप्रकाश को पुलिस अभी दबोच नहीं पाई है। केस दर्ज कराने वाले सभी का आरोप है कि विवादित जमीन की रजिस्ट्री करके ओमप्रकाश ने रुपये हड़प लिए और अभी तक जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया है।

जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर जिले के कसया क्षेत्र स्थित वरवा सुकदेव निवासी दुर्गावती देवी, रमेश मिश्र, किरन राय, लक्ष्मीपुर बुजुर्ग निवासी अलका पांडेय, कुबेरस्थान के सिंहन जोड़ी निवासी मंजू देवी और कोहरवलिया निवासी मीरा पांडेय ने कमिश्नर रवि कुमार एनजी को प्रार्थना पत्र दिया था। सभी का एक ही आरोप था कि मोहद्दीपुर निवासी भू-माफिया ओमप्रकाश पांडेय ने जमीन के नाम पर जालसाजी की थी। दस साल पहले उन लोगों को जमीन की रजिस्ट्री की गई थी। खारिज दाखिल होने के बाद भी किसी को कब्जा नहीं मिला। जो जमीन ओमप्रकाश ने उन लोगों को रजिस्ट्री की है उस पर कई लोग अपना दावा करते हैं। गैंगस्टर की कार्रवाई होने के बाद से ओमप्रकाश ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया है। कमिश्नर के आदेश पर कैंट पुलिस ने सभी के प्रार्थना पत्र पर ओमप्रकाश के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर कैंट सुधीर सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश चल रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version