Site icon Overlook

साल 2018: कश्मीर में पहुंचे 9 लाख पर्यटक, विदेशी पर्यटकों ने भी दिखाया रुझान

जम्मू-कश्मीर में इस साल हसीन वादियां देखने के लिए अब तक नौ लाख पर्यटक पहुंच चुके हैं। इसमें 8.5 लाख घरेलू और 50 हजार विदेशी पर्यटक आए। वर्ष 2020 तक कश्मीर को दुनिया के शीर्ष पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल करने पर काम किया जा रहा है। डल झील के किनारे पर्यटकों तथा पर्यटन खिलाड़ियों के साथ एक बातचीत सत्र में राज्यपाल के सलाहकार खुर्शीद अहमद गनई ने यह जानकारी दी।

सलाहकार ने क्रिसमस के अवसर पर नेहरू पार्क में यात्रियों और स्थानीय सेवा प्रदाताओं के साथ बातचीत करते हुए लोगों को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने टूर एंड ट्रैवल आपरेटरों को राज्य के बाहर के ट्रेवल एजेंटों और पर्यटन प्रोत्साहित करने वालों के साथ अच्छे संबंध बनाने पर जोर दिया। उन्होंने पर्यटन सचिव से राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जम्मू व कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों तथा सेवा प्रदाताओं से आग्रह किया कि वे वातावरण से समझौता न करें और अपने आसपास सफाई रखें।

सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि क्षेत्र में पर्यटकों को विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा मिले। उन्होंने गैर सरकारी संगठनों सहित हितधारकों को आगे आने और कश्मीर को साफ  तथा हरा भरा बनाने पर जोर दिया। पर्यटन विभाग कश्मीर के निदेशक निसार अहमद वानी ने भी पर्यटकों और सेवा प्रदाताओं के साथ चर्चा की। उन्होंने राज्य को देश के शीर्ष पर्यटक स्थलों में लाने के लिए सेवा प्रदाताओं को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।

इस दौरान विभिन्न ट्रैवल, होटल, हाउस बोट तथा शिकारा एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने पर्यटन के प्रोत्साहन के लिए सुझाव दिए। उन्होंने पर्यटन उद्योग के समक्ष आने वाले कई मुद्दे भी उठाए। सलाहकार ने उनकी समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उपनिदेशक प्रचार रियाज अहमद शाह, उपनिदेशक मनोरंजन सरफराज मोहम्मद, उपनिदेशक एमएंड डब्ल्यू अब्दुल कयूम किरमानी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version