Site icon Overlook

सरकार पर आज फिर गरजेंगे किसान नेता राकेश टिकैत? यहां होगी महापंचायत

हरिद्वार जिले के लक्सर में बुधवार को किसान महापंचायत होनी है।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की लक्सर में महापंचायत होनी है। कोतवाल चौहान ने बताया कि सभा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास के थाने व कोतवाली से पुलिस बुलाई गई है। साथ ही पीएसी भी मांगी गई है।

दिन में बंद रहेगा बड़े वाहनों का प्रवेश

कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि सभा 11 बजे शुरू होनी है। इसमें किसान ट्रैक्टर ट्रालियों से आएंगे। दुर्घटना की संभावना का देखते हुए सुबह 10 से शाम 4 बजे तक भारी वाहनों का पीपली, लंढौरा और गोवर्धनपुर में रोका जाएगा।

Exit mobile version