Site icon Overlook

सरकार की तरफ से जारी हुए आदेश, भाजपा नेताओं पर दर्ज मुकदमें होंगे वापस

श्रम कल्याण आयोग के अध्यक्ष सुनील भराला, मेरठ के पूर्व विधायक अमित अग्रवाल आदि पर दर्ज मुकदमे वापस होंगे। शासन ने मुकदमा वापसी को लेकर आदेश जारी कर दिया है।

शासन की ओर से जारी पत्र के अनुसार श्रम कल्याण आयोग के अध्यक्ष सुनील भराला पर सिविल लाईन थाना में दर्ज मुकदमा संख्या-716/2013 के संबंध में आठ मार्च 2021 को डीएम की ओर से रिपोर्ट भेजी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर शासन ने तथ्यों और रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा वापसी की अनुमति प्रदान कर दी है। शासन ने लोक अभियोजक के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा वापस कराने के लिए कहा है। इसके लिए सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करने को कहा गया है। इसी तरह पूर्व विधायक अमित अग्रवाल, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री सतेन्द्र भराला पर दर्ज मुकदमों को भी वापस लेने की शासन ने अनुमति प्रदान कर दी है।

Exit mobile version