Site icon Overlook

समस्तीपुर: एफआईआर दर्ज, नामांकन करने के बाद रुपये बांटकर फंसे मुखिया प्रत्याशी

मुखिया प्रत्याशी के रुपये बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत मिलने पर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शिवशंकर राय ने सीओ विकास कुमार सिंह को मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था।

बीडियो को दिए आवेदन में कहा गया  है कि पटोरी प्रखंड के हरपुर सैदाबाद पंचायत के निवर्तमान मुखिया एवं वर्तमान मुखिया प्रत्याशी अवधेश कुमार राय को वीडियो में रुपये बांटते स्पष्ट देखा जा सकता है। बताया जाता है कि यह वीडियो 21 अक्टूबर को अवधेश कुमार राय के मुखिया प्रत्याशी के रूप में पटोरी प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन के तुरंत बाद का है।

इस वीडियो में दिख रहा है कि नामांकन के तुरंत बाद अवधेश कुमार राय प्रखंड कार्यालय परिसर के मुख्य द्वार के समीप स्थित मंदिर के पास लोगों के बीच रुपये बांट रहे हैं। रुपये बांटने के वक्त वहां कुछ पुलिस के जवान भी मौजूद थे, जिनमें से भी कुछ पुलिसकर्मियों को भी मुखिया प्रत्याशी रुपये दे रहे हैं।

Exit mobile version