Site icon Overlook

सभी प्रशिक्षु अफसरों की होगी कोविड जांच: कोरोना के बढ़ते केसों के बीच LBSNAA मसूरी का बड़ा फैसला

2021 बैच से प्रशिक्षण के लिए आने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों की कोविड जांच कराई जा रही है। साथ ही उन्हें चार से पांच दिन आइसोलेशन में रहना होगा। मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी की ओर से रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि 2021 बैच के 485 प्रशिक्षु अधिकारी मसूरी पहुंचे हैं।

प्रशिक्षु अधिकारियों की स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है। कोविड के कारण फाउंडेशन कोर्स में व्यवधान न हो, इसलिए अकादमी के चिकित्सा केंद्र ने एक विस्तृत कोविड एडवाइजरी जारी की है।

इसके तहत आईएमए ऋषिकेश और राज्य सरकार की कोविड टीम ने अकादमी के स्टाफ और फेकल्टी मेंबर की आरटीपीसीआर जांच की। रविवार से प्रशिक्षु अधिकारियों की आरटी-पीसीआर जांच शुरू हो गई है।  सभी प्रशिक्षु अधिकारियों की रोजाना तापमान की जांच होगी। परिसर में दो स्टैंडबाय एम्बुलेंस रखी गई हैं। 20 बेड का कोविड केयर सेंटर भी बनाया गया है।  इसमें 24 घंटे स्टाफ की तैनाती की गई है।

Exit mobile version