Site icon Overlook

सबसे खराब है इन इलाकों की हवा, सुबह मिलेगा हल्का कोहरा, दिल्लीवालों को जहरीली हवा से मिली थोड़ी राहत

जहरीली हवा में सांस ले रहे दिल्ली के लोगों को मंगलवार के दिन थोड़ी राहत मिली है। हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिन के समय दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 255 अंक पर रहा। जिसे खराब श्रेणी में रखा जाता है।

मंगलवार के दिन दिल्ली में हवा की गति आमतौर पर दस से बारह किलोमीटर प्रति घंटे तक रही। इसके चलते प्रदूषक कणों का बिखराव तेज हुआ है। दिन का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 255 अंक पर रहा। सोमवार के दिन यह सूचकांक 322 अंक पर रहा था। यानी चौबीस घंटों के बीच ही इसमें 67 अंकों का सुधार हुआ है।

अनुमान है कि अगले तीन से चार दिन हवा की गति मध्यम स्तर की हो सकती है। इसके चलते प्रदूषण का स्तर भी इसी के आसपास बना रहेगा।

मंगलवार के दिन दिल्ली की हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 188 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 102 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। मानकों के मुताबिक हवा में पीएम 10 का स्तर सौ से नीचे और पीएम 2.5 का स्तर साठ से नीचे होना चाहिए। इस अनुसार अभी भी हवा में प्रदूषक कणों की मात्रा डेढ़ गुने से भी ज्यादा है।

प्रदूषण मीटर

वायु गुणवत्ता सूचकांक

06 दिसंबर  322

07 दिसंबर 255

यहां की हवा सबसे खराब

शादीपुर        345

नेहरू नगर    331

जहांगीरपुरी   306

आरके पुरम   294

पंजाबी बाग   285

सुबह हल्का कोहरा, दिन में निकलेगी धूप

मौसम विभाग के अनुसार दिन के समय आसमान साफ रहेगा और खिली हुई धूप निकलने का अनुमान है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार की सुबह बहुत हल्की धुंध देखने को मिली।

दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों के बीच सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा। जबकि, दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकल आएगी।

Exit mobile version