Site icon Overlook

सड़क हादसे में कांग्रेस के पूर्व विधायक की मौत, चालक घायल

यूपी में कन्नौज जिले के तिर्वा में गुरुवार को एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में कार सवार पूर्व विधायक कुंवर योगेंद्र प्रताप सिंह की मौत हो गयी। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है।

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सुखसेनपुर गांव निवासी कुंवर योगेंद्र प्रताप सिंह (91) अपनी कार से तिर्वा जा रहे थे। कार को गांव के प्रमोद कुमार चला रहे थे। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे वापस घर जाते वक्त उनकी कार तिर्वा – इंदरगढ़ के बीच आगौस गांव के सामने नीलगाय से टकरा गई। हादसे में पूर्व विधायक व चालक दोनों जख्मी हो गए।

आसपास के लोगों ने निजी वाहन से दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने पूर्व विधायक को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

वहीं घायल चालक का मेडिकल कॉलेज में इलाज शुरू कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज में ग्रामीणों का जमघट लगना शुरू हो गया।

Exit mobile version