Site icon Overlook

श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

सुरक्षाबलों की कड़ी मुश्तैदी के चलते लगातार आतंकियों के नापाक मंसूबों का नाकाम किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में मुठभेड़ के दौरान कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

इससे पहले, सोमवार की रात को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के शिविर पर एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में नेवा में सुरक्षाबलों के शिविर पर देर शाम को गोलीबारी की।’ उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। प्रवक्ता ने कहा, ‘घटना में दो जवानों को चोटें आयी हैं।’ उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान 183 बीएन सीआरपीएफ के अमित कुमार और संतोष भारती के रूप में हुई।

Exit mobile version