Site icon Overlook

शुरू की बेहद जरूरी सर्विस, इंडियन यूजर्स के लिए WhatsApp की खास पहल!

वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने डेडिकेटेड ‘Safety in India’ रिसोर्स हब को लॉन्च किया है। इसमें कंपनी कई सारे सेफ्टी फीचर ऑफर कर रही है, जिनसे यूजर्स को ऑनलाइन सेफ रहने में काफी मदद मिलेगी।

वॉट्सऐप का रिसोर्स हब ऑनलाइन सेफ्टी, प्राइवेसी और सिक्योरिटी से जुड़े कई टॉपिक्स को एक्सप्लोर करते हुए यूजर्स के शंकाओं को दूर करता है।रिसोर्स हब में वॉट्सऐप की अडवांस टेक्नॉलजी के बारे में भी बताया गया है, जिसे खासतौर से भारत के लिए ही तैयार किया गया है। इसकी मदद से कंपनी वॉट्सऐप पर किसी तरह की गलत जानकारी या फेक न्यूज को फैलने से रोकेगी।

वॉट्सऐप के इंडिया हेड अभिजीत बोस ने कहा, ‘वॉट्सऐप में हम जो कुछ भी करते हैं, उसका केंद्र हमारे यूजर्स की सेफ्टी है। सेफ्टी इन इंडिया रिसोर्स हब हमारी इसी कमिटमेंट का एक तरीका है और इससे हम यूजर्स को ऑनलाइन सेफ्टी का कंट्रोल लेने के प्रति एजुकेट करेंगे।’ बोस ने आगे यह भी कहा कि वॉट्सऐप ने यूजर्स की सेफ्टी के लिए काफी अडवांस टेक्नॉलजी में निवेश किया है, ताकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंटिस्ट्स और एक्सपर्ट्स की मदद से यूजर्स को इस प्लैटफॉर्म पर सेफ रखा जा सके। 

Exit mobile version