Site icon Overlook

शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा –

शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने शोज और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स अपने प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं। लेकिन अब शिल्पा ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला किया है। शिल्पा शेट्टी ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जो पूरी ब्लैक है। इस तस्वीर को साझा करते हुए शिल्पा ने लिखा, ‘एक जैसी चीजों से बोर हो गई हूं। हर चीज एक जैसी दिख रही है। इसलिए जब तक नया अवतार नहीं ढूंढ लेती हूं, तब तक सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं।’शिल्पा शेट्टी ऐसे सोशल मीडिया से ब्रेक नहीं लेती हैं। जब उनके पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था, तब भी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया से ब्रेक नहीं लिया था। वह तो उस दौरान सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहा करती थीं। हां, राज कुंद्रा ने जेल से वापस आने के बाद अपना अकाउंट डिलीट कर दिया था।

Exit mobile version