Site icon Overlook

शिलान्यास पर आज मेगा शो की तैयारी: जेवर एयरपोर्ट से पश्चिमी यूपी को भी साधेगी बीजेपी

गुरुवार को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे। इस एयरपोर्ट से बीजेपी ने पश्चिमी यूपी को भी साधने की तैयारी कर ली है।  चुनाव से पहले एयरपोर्ट का शिलान्यास और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले लोकार्पण और उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव इसी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

पश्चिम यूपी में विकास की राजनीति आगे ले जाने की राह बीजेपी देख रही है।

गौतमबुद्धनगर जनपद के जेवर में बन रहे एयरपोर्ट से वेस्ट यूपी के बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापड़, मेरठ, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल, बदायूं, मुरादाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा आदि जनपदों के लोगों को खासतौर पर लाभ होगा। इसके साथ ही हरियाणा के जेवर से सटे जिले फरीदाबाद, पलवल और वल्लभगढ़ के लोगों को भी सहूलियत होगी।

बीजेपी का दावा है कि यह पश्चिम यूपी की सबसे बड़ी रैली होने जा रही है जिसमें ढाई लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। 12 लाख स्क्वायर फीट टेंट के अलावा 12 फीट ऊंचा स्टेज भी तैयार किया जाएगा। स्टेज पर कई एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। इसमें जेवर एयरपोर्ट के 3 डी वीडियो चलाए जाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी के लिए लाउंज, हैलीपेड वगैरह भी तैयार रखे गए हैं।

पीएम मोदी और योगी की सभा व शिलान्यास कार्यक्रम के लिए पुलिस विभाग द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। सभा स्थल के सबसे क्लोज पुलिस की स्पेशल टीम होगी। वहीं सिविल में भी पुलिस नजर रखेगी और पीएसी सीएपीएफ भी तैनात होगी। सुरक्षा व्यवस्था में करीब 4 हजार पुलिस कर्मी लगेंगे।

जेवर एयरपोर्ट की करीब 69 फर्मों को लगभग 146 हेक्टेयर औद्योगिक जमीन दी गई है। बुलंदशहर के खुर्जा के पॉटरी उद्योग, अलीगढ़ के ताला, मेरठ के कैंची और स्पोर्टस, मुरादाबाद के पीतल उद्योग, मुजफ्फरनगर के गुड़-खांडसारी, सहारनपुर के काष्ट कला आदि कारोबार को पंख लगेंगे। देश ही नहीं विदेशों से भी कारोबारी यहां आवागमन की सुविधा होने पर आसानी से आ-जा सकेंगे।

पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं। बुलंदशहर के सांसद डॉक्टर भोला सिंह का कहना है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण एक बहुत ऐतिहासिक उपलब्धि है। इसके निर्माण से सुविधा ही नहीं बल्कि आर्थिक विकास होगा। रोजगार मिलेंगे साथ ही कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। पीएम और सीएम का हृदय से धन्यवाद देते हैं। 

जेवर एयरपोर्ट से इन जगहों की दूरी

बुलंदशहर —- 51 किलोमीटर

गाजियाबाद—-86 किलोमीटर

अलीगढ़—– 59 किलोमीटर

हापुड़——90 किलोमीटर

मेरठ ——-132 किलोमीटर

सहारनपुर—–253 किलोमीटर

बदायूं—-173 किलोमीटर

संभल—–134 किलोमीटर

मुरादाबाद—–191 किलोमीटर

मुजफ्फरनगर—– 189 किलोमीटर

Exit mobile version