Site icon Overlook

शादी में डीजे बजा तो तीन घंटे तक रुका रहा निकाह, जानिए फिर क्या हुआ?

बरेली में शुक्रवार को हुसैन बाग में एक शादी समारोह में डीजे बजा तो दरगाह के लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने डीजे बजने पर एतराज किया। तीन घंटे तक निकाह रुका रहा। दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने शरीयत कानून का पालन करने के लिए कौम के नाम अपील जारी की थी। जिसमें उन्होंने कहा कि मुसलमान शादी जैसे कार्यक्रम में डीजे न बजाए, खड़े होकर खाना न खोए और गैर शरई मामले से दूर रहे।

टीटीएस के जिला अध्यक्ष मंजूर खान नूरी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि हुसैन बाग में एक शादी समारोह में डीजे बज रहा है। हम टीम लेकर मौके पर पहुंचे। डीजे बजने पर रोका मगर उसके बाद डीजे फिर बजाया गया। टीम ने निकाह रुकवाया। काफी देर बाद लड़की पक्ष को समझ में आया तो उन्होंने डीजे बजने से रोक दिया। इसके बाद निकाह की रस्म अदा की गई।

Exit mobile version