Site icon Overlook

व्हॉट्सएप बहुत जल्द तीन नए फीचर लेकर आ रहा,जानें क्या है खास

फेसबुक के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप बहुत जल्द तीन नए फीचर लेकर आ रहा है। इनमें वैकेशन मोड, लिंक्ड सोशल मीडिया अकाउंट्स और साइलेंट मोड शामिल हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन फीचर्स से व्हॉट्सएप पर चैटिंग आसान और सुविधाजनक हो जाएगी।

वेबटेइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक वेकेशन मोड उपभोक्ताओं को बिना किसी रुकावट के छुट्टियों का आनंद लेने की सुविधा देगा। इसके तहत जब उपभोक्ता छुट्टी पर होंगे तो यह फीचर सभी चैट्स और नॉटिफिकेशन को म्यूट कर देगा। यह फीचर उपभोक्ता के फेसबुक पर एक्टिवेट रहने के दौरान ही उसके चैट्स को म्यूट कर देगा और वो अर्काइव में चले जाएंगे। यानी नया मैसेज आने पर पुराना वाला अर्काइव में चला जाएगा। इन चैट्स को देखने के लिए प्रिव्यू मैसेज नोटिफिकेशन ऑप्शन आएगा। इसके जरिए यह देखा जा सकता है कि कौन कौन मैसेज कर रहा है। अभी इस फीचर पर व्हॉट्सएप की तकनीकी टीम काम कर रही है और बहुत जल्द इसे आईओएस और एंड्रॉयड के लिए जारी किया जाएगा।

Exit mobile version