Site icon Overlook

विपक्ष के भारी हंगामे के चलते संसद का मानसून सत्र समय से पहले खत्म, संसद चर्चा के लिए, गतिरोध के लिए नहीं

 विपक्ष के भारी हंगामे के चलते आखिरकार संसद का मानसून सत्र बुधवार को तय समय से दो दिन पहले ही समाप्त कर दिया गया। यह 13 अगस्त तक प्रस्तावित था। इस बीच सरकार ने संविधान संशोधन विधेयक सहित अपने सभी जरूरी कामकाज निपटा लिए। सत्र के दौरान कुल 20 विधेयक पारित कराए गए, लेकिन कामकाज के लिहाज से स्थिति गंभीर रही। लोकसभा में 22 फीसद और राज्यसभा में 28 फीसद ही कामकाज हो पाया।

राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण सभापति के इर्दगिर्द 50 मार्शलों ने बनाया सुरक्षा घेरा

‘प्रेट्र’ के मुताबिक, राज्यसभा में सत्र के आखिरी दिन अभूतपूर्व नजारा दिखाई दिया जब बीमा संशोधन विधेयक पेश किया गया तो विपक्षी सदस्यों ने सभापति के आसन के समीप आकर हंगामा शुरू कर दिया और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान करीब 50 मार्शलों ने सभापति के इर्दगिर्द सुरक्षा घेरा बना लिया। विपक्षी सदस्यों ने कुछ कागज फाड़े और सभापति व सदन के अधिकारियों की ओर उछाल दिए, उन्होंने मार्शलों के साथ धक्का-मुक्की भी की।

Exit mobile version