Site icon Overlook

विनेश फोगाट ने रचा इचिहास, एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान

जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में पहलवान विनेश फोगाट ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। विनेश ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग के खिताबी मुकाबले में जापान की पहलवान यूकी इरी को एकतरफा मुकाबले में 6-2 से हराया।

दूसरे दिन 50 किग्रा. फ्री स्टाइल में भारत की ओर से ताल ठोकते हुए फोगाट ने शानदार प्रदर्शन किया। इंडोनेशिया में चल रहे यह इन एशियाई खेलों का भारत के लिए दूसरा गोल्ड मेडल था। इसके पहले कुश्ती में ही पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा भार वर्ग में रविवार को देश को पहला गोल्ड दिलाया था।

इसके पहले सेमीफाइनल में विनेश ने उज्बेकिस्तान की यक्षीमुरातोवा दौलतेबिक को 10-0 से मात दी थी। भारतीय पहलवान ने सिर्फ 75 सेकंड में टेक्निकल सुपिरियोरिटी के आधार पर अपनी बाउट जीती थी।

Exit mobile version