वाराणसी (जेएनएन) । लहरतारा में बुधवार की दोपहर एक घर में धमाका होने से घर की छत गिर गई। मौके पर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक अन्य नीचे दबा हुआ है। धमाका इतना तेज था कि आस पास के मकानों में भी दरार आ गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धमाके वाले घर में पटाखे का कारोबार भी होता था।
लहरतारा स्थित फ्लाईओवर के नीचे रिंकू नाम के युवक का घर बना हुआ है। बताया जाता है कि वह पटाखा भी बेचने का काम करता है। बुधवार कीे दोपहर उसके घर की पहली मंजिल पर धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि घर की छत गिर गई।