Site icon Overlook

वाराणसी के नाविक बोले-भाजपा के सत्ता में आने के बाद से हमारी आय 10 गुना बढ़ी!

वाराणसी में सीएनजी नाव चलने के बाद नाविकों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में उनकी आय में लगभग 10 गुना बढ़ी है।नाव चलाने वाले सोनू निषाद ने कहा कि मेरे पूर्वज अस्सी घाट पर नाव चलाते थे। पहले गुजारा करना वास्तव में मुश्किल था, लेकिन अब पिछले कुछ वर्षों में हमारी आय में वृद्धि हुई है। लगभग 10 गुना वृद्धि हुई है।

जब से यूपी और केंद्र में भाजपा की सरकार आई है वाराणसी में बहुत बदलाव हुआ है। सीएनजी की स्थापना से हमें लाभ हुआ है और हमें अपनी आय बढ़ाने में मदद मिली है।उन्होंने आगे कहा कि हम योगी आदित्यनाथ को वोट देंगे क्योंकि हम सरकार से खुश हैं।

निषाद ने कहा कि पहले सभी घाटों पर दिन में एक बार सफाई होती थी। अब यह दिन में चार बार हो रही है। सभी 84 घाट सीएनजी नावों से लैस हैं।”

Exit mobile version