Site icon Overlook

वसुंधरा को बम से उड़ाने की धमकी, युवक गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया। धमकी मिलने के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने एक युवक को हिरासत में भी ले लिया है।

वसुंधरा राजे शनिवार को जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में दौरे पर थीं। इसी दौरान सुबह जयपुर स्थित स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम में किसी व्यक्ति ने फोन कर जोधपुर की सभा में उनको बम से उड़ाने की बात कही। इस पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई।

जोधपुर पुलिस को सतर्क करने के साथ ही एटीएस ने सुरक्षा बढ़ा दी। कंट्रोल रूम में जिस मोबाइल फोन से सूचना दी गई थी उसे ट्रेस किया गया तो वह नंबर जोधपुर जिले के डाबड़ी गांव निवासी युवक महेन्द्र सिंह का होना पाया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version