Site icon Overlook

वर्ल्ड कप : विश्व कप फाइनल देखने पहुंचेंगी बड़ी हस्तियां –

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच विश्व कप का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेला जायेगा दोनों टीमें 20 साल बाद फाइनल में आमने-सामने होंगी। पिछली बार 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया की नजर बदला लेने पर है। स्टेडियम में मैच देखने के लिए सवा लाख दर्शक मौजूद रहेंगे। उनके अलावा कई मशहूर हस्तियों के पहुंचने की संभावना है। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी स्टेडियम में मौजूद रह सकती हैं। इनदोनों के अलावा सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी नजर आ सकती हैं। सारा भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की कथित गर्लफ्रेंड हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की प्रीति नारायण मैच के दौरान स्टैंड में दिख सकती हैं

Exit mobile version