Site icon Overlook

लोकसभा चुनाव 2019: सचिन पायलट बोले-राजस्थान की 25 सीटों पर अकेले लड़ेगी कांग्रेस

राजस्थान- के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए किसी अन्य दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पायलट ने कहा कि किसी भी सीट पर गठबंधन नहीं किया जाएगा और पार्टी राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की ऋण माफी, बेरोजगारी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढोत्तरी जैसी कई योजनाएं सरकार के कार्यभार संभालने की शुरूआत शुरु की है। उन्होने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी सीटें कांग्रेस जीतेगी।

आरक्षण रोस्टर : जावड़ेकर ने दो दिनों में कदम उठाने का आश्वासन दिया

पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी तय करने के लिए आठ मार्च को नई दिल्ली में संगठन महासिचव वेणुगोपाल की अध्यक्षता में बैठक रखी गई है जिसमें अंतिम निर्णय लिया जायेगा। टिकट वितरण के फॉमूले पर पुछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने एक गाइड़ लाईन बनायी थी जिसमें विधायक, हारे हुये विधायक तथा नेताओं के परिजन को टिकट नहीं देने के अलावा भी कोई विकल्प हो तो तराशने की सलाह दी थी लेकिन पाटीर् क्षेत्र के कार्यकतार्ओं की सलाह मशविरा से जिताऊ उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारेगी।

 

Exit mobile version