Site icon Overlook

लोकसभा चुनाव मध्यप्रदेश के छह संसदीय क्षेत्रों में आज से भरे जाएंगे नामांकन, 29 अप्रैल को होगा मतदान

जबलपुर. लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्रों में आज से नामांकन भरे जाएंगे। ये क्षेत्र हैं सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा और छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए लिए नामांकन प्रक्रिया भी मंगलवार से शुरू हो रही है जो 9 अप्रैल तक चलेगी। 29 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, सतना, होशंगाबाद, बैतूल, खजुराहो और रीवा लोकसभा का चुनाव होना है।

मंगलवार को कांग्रेस और भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक है। बैठक बाद उम्मीदवारों के नामों की ऐलान हो सकता है। प्रदेश में पहले चरण में प्रमुख रूप से छिंदवाड़ा सीट मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ, जबलपुर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और सीधी से अजय सिंह के चुनाव लड़ने से हाई प्रोफाइल हो गई है। सीईसी द्वारा बची हुई 20 सीटों में से 15-16 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को अंतिम मंजूरी मिल जाएगी। इनमें गुना-शिवपुरी से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, देवास से प्रहलाद टिपानिया, खरगोन से प्रवीणा बालाराम बच्चन, धार से गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, खंडवा से अरुण यादव, मुरैना से रामनिवास रावत और दमोह से रामकृष्ण कुसमरिया का नाम शामिल है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी नौ सीटों पर पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इनमें भोपाल से दिग्विजय सिंह, रतलाम से कांतिलाल भूरिया, शहडोल से प्रमिला सिंह, टीकमगढ़ के किरण अहिरवार, होशंगाबाद से शैलेंद्र दीवान, खजुराहो से कविता सिंह, बैतूल से रामू टेकाम, बालाघाट से मधु भगत और मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन का नाम पहले ही घोषित किया जा चुका है।

Exit mobile version