Site icon Overlook

रोहतक की बेटी तन्नू की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात मे की प्रशंशा

हरियाणा की रोहतक की बेटी तन्नू जिन्होंने कुस्ती में स्वर्ण पदक जीता है, उनकी प्रशंशा नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान की और उन्हें सराहना दी। बतादे की तन्नू के पिता स्कूल में ड्राइवर है और माता गृहणी है। उन्होंने स्वर्ण पदक जीत कर अपने माता का नाम रोशन किया िर अपना सपना सच किया। यह बाते नरेंद्र मोदी जी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 90वें संस्करण में कहीं, तो देशवासियों ने मोखरा गांव की बेटी तन्नू के संघर्ष पर खूब तालियां बजाई। जबकि कार्यकम लाइव चलने के दौरान तन्नू के पिता खेतो में काम कर रहे थे और तन्नू सो रही थी। जब उनके पिता के पास लोगो के फ़ोन उन्हें बधाई देने के लिए आने लगे तब उन्हें पता चला की प्रधानमंत्री ने उनकी बेटी की प्रशंसा की है जिससे उन्हें बहुत ख़ुशी मिली। और फिर उन्होंने नेट पर सर्च करके यह लाइव प्रसारण सुना।

Exit mobile version