Site icon Overlook

रात को फिल्म देख कर लौट रही डॉक्टर से दुष्कर्म :बिहार

तमिलनाडु के वेल्लूर में बिहार की एक महिला चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। वारदात में दो किशोर भी शामिल हैं। यह मामला तमिलनाडु विधानसभा में भी उठा। दरअसल बात ये थी की पीड़िता अपने दोस्त के साथ फिल्म देख कर वापस लौट रही थी तो उसने ऑटो को रोका जिसमे पहले से ही चार लोग सवार थे। उसके बाद वह दोनों ऑटो मे बैठ गए।ऑटो ड्राइवर के रास्ता बदलने पर महिला ने पूछा की ऐसा को किया है. तो ड्राइवर ने बोलै की रात को वह रास्ता बंद होजाता है. उसके बाद ऑटो को समसान की तरफ लेजाकर रोका और उसके दोस्त के साथ मारपीट की और उसके साथ बारी बारी रपे किया. उसके बाद वह डर से बिहार गयी और वंहा जाकर उसने तमिलनाडु के पुलिस को ऑनलाइन शिकायत की जिसके खिलाफ जांच की जा रही है. और दोषीओ को पकड़ लिया गया है.

Exit mobile version