Site icon Overlook

राजस्थान: नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सरकार से पूछे सवाल, REET पेपरलीक पर विधानसभा में चर्चा?

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) मामले पर आज राज्य विधानसभा में चर्चा चल रही है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सदन में अपनी बात रखी।कटारिया ने सवाल उठाया कि तत्कालीन शिक्षामंत्री प्रेस कांफ्रेंस में कहते हैँ कि उनके घर के 13 बच्चे इस परीक्षा में फेल हो गए। उन्होंने पूछा कि शिक्षामंत्री उन फेल हुए लोगों के नाम बताएं।

प्रश्नकाल किया गया था स्थगित

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने सदन की कार्यवाही 11.30 बजे तक स्थगित करते हुए यह व्यवस्था दी। डॉ जोशी ने कहा कि हालांकि प्रश्नकाल स्थगित होता नहीं है। लेकिन वह मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रश्नकाल स्थगित करते हैं और सदन 11.30 बजे फिर बैठेगा और रीट पर चर्चा करेगा। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार निलंबित विधायकों को सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति दी।

 भाजपा रीट पेपर लीक मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग कर रही है जबकि सरकार ने इसकी संभावना को सदन में खारिज किया है। भाजपा ने इस मामले को लेकर मंगलवार को राज्य विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की है।

Exit mobile version