कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए दो दिन के राजस्थान दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने सोमवार को अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर अकीकत के फूल और चादर पेश कर जियारत की। इस अवसर पर गांधी के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद रहे।
दरगाह शरीफ में गांधी परिवार के खादिमों ने राहुल गांधी को परंपरागत तरीके से जियारत करवाई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। गांधी राजस्थान के पश्चिमी हिस्से जैसलमेर के पोकरण सहित तीन स्थानों पर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर माथा टेकने के बाद आज की राजस्थान यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद राहुल पुष्कर में ब्रह्मा जी के दर्शन करेंगे। कांग्रेस के कार्यक्रम के मुताबिक राहुल 12.30 बजे पोकरण, दोपहर 2 बजे जालोर और शाम 4 बजे जोधपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ लगातार बयानबाजी का सिलसिला जारी है। राज बब्बर, सीपी जोशी के बाद अब एक और कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार को लेकर विवादस्पद बयान दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुट्टेमवर ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी को कौन जानता था। अब भी कोई उनके पिता का नाम नहीं जानता। कांग्रेस नेता मुट्टेमवर का यह विवादास्पद बयान उनकी पार्टी को परेशानी में डालने के लिए काफी है।
मुट्टेमवर से पहले राज बब्बर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जोशी पीएम के खिलाफ अपमानजनक बयान दे चुके हैं। इंदौर में एक चुनावी रैली के दौरान बब्बर ने डालर के मुकाबले रुपये के गिरते मूल्य की तुलना प्रधानमंत्री की मां से कर विवादों को जन्म दिया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के दिग्गज नेता जोशी ने मोदी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती की जाति को लेकर विवादित बयान देकर अपनी पार्टी को बैकफुट पर ढकेलने का काम किया था।