
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई है। जबकि 31 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है।
प्रदेश में रविवार को 16 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 31 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। 380 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं रविवार को भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।
छह जिलों में 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को छह जिलों में 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। चंपावत, हरिद्वार, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक-एक, बागेश्वर में चार और देहरादून जिले में आठ संक्रमित मिले।