Site icon Overlook

रणवीर सिंह पर अक्षय कुमार को आया गुस्सा, बोले- रणवीर के पेटे में कुछ रहता है या नहीं

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है. रोहित शेट्टी निर्देशित सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह भी हैं. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अक्षय कुमार और रणवीर सिंह फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि सूर्यवंशी का बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ प्रदर्शन रहा है और फिल्म 190 करोड़ रुपये के लगभग कमाई कर चुकी है. दिलचस्प यह है कि इस वीडियो में रणवीर सिंह बता देते हें कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इस बात से अक्षय कुमार कुछ खफा नजर आते हैं और कहते हैं कि रणवीर के पेट में कुछ रहता है या नहीं. फिर वह कहते हैं कि अब बात सामने आ ही चुकी है तो ऐलान कर देते हैं. ‘सूर्यवंशी’ अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इस तरह रोहित शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा.

Exit mobile version