Site icon Overlook

रंगदारी:सिवान में अपराधियों ने पहले फोड़ा बम, बीश लाख रुपये सेवानिवृत्त शिक्षक से मंगा पत्र पर गोली रख

सिवान के दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर में सेवानिवृत्त शिक्षक और भाकपा माले कार्यकर्ता से गुरुवार की रात बदमाशों ने दहशत फैलाकर रंगदारी मांगी है। बदमाशों ने बम फोड़कर दहशत फैला दिया। पत्र पर एक जिंदा कारतूस रखकर एक सप्ताह के अंदर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रुपये नहीं देने पर पूरे परिवार को बम उड़ा देने की बात कही गई है। इससे रिटायर शिक्षक और उनका परिवार दहशत में है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर निवासी राघो प्रसाद के घर पर बदमाशों ने गुरुवार की रात 8 बजकर 20 मिनट पर बम फेंका।

बम की आवाज से लोग सहम गए। इसके बाद बदमाशों ने एक गेट पर एक पत्र और उसपर एक गोली रख दी और फरार हो गए। पत्र में कहा गया है कि राघो मास्‍टर हमें एक सप्‍ताह के अंदर 20 लाख रुपये चाहिए। चाहिए तो चाहिए। नहीं देने पर अंजाम बहुत बुरा होगा। घर के चारों कोना पर बम लगाकर सबको उड़ा देंगे। हम लोगों का कोई कुछ नहीं करेगा। अगर घटना की सूचना पुलिस को दी तो इसका अंजाम पूरे परिवार को भुगतना पड़ेगा। घर में जितने लोग हैं सबको वार्निंग दे रहे हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक राघो जी ने बताया की बम की आवाज इतनी तेज थी की आस पास के सब लोग इक्कठा हो गए बम के अवशेश चारो तारफ  बिखरे हुए थे घटना की सूचना दारौंदा पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर दारौंदा थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया। परिवार के सदस्यों से मिलकर सुरक्षा का भरोसा दिया। पुलिस ने पत्र व गोली जब्‍त कर ली है। दारौंदा थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही

Exit mobile version