Site icon Overlook

योगीराज :यू पी मे रामनवमी पर कई कई जुलुस निकाले गए ,लेकिन योगी की सरकार की वजह से कोई दंगा फसाद नहीं हुआ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने राज्य के प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि रामनवमी पर यूपी में 800 से ज्यादा जगहों पर जुलूस निकाले गए लेकिन कहीं कोई झगड़ा तक नहीं हुआ.उन्होंने कहा कि रामनवमी मे , 800 स्थानों पर शोभा यात्रा , जूलुस निकाले गए लेकिन किसी मे कोई तरह की लड़ाई नहीं हुई। और न ही आपस मे मतभेद हुआ। योगी ने आगे कहा कि कहीं भी कोई तू-तू मैं-मैं नहीं हुई, दंगे-फसाद की बात तो दूर है,यू पी का विकास इसी प्रकार से होगा। पूर्ण शासन रहेगा।

Exit mobile version