Site icon Overlook

ये लड़के साड़ियों में लगते हैं लड़कियों से भी ज्यादा खूबसूरत

साड़ी एक ऐसा भारतीय परिधान है जिसे हमेशा से महिलाओं से जोड़कर देखा जाता रहा है. लेकिन, अब समय बदल चुका है और फैशन की परिभाषा भी. कोई परिधान ऐसा नहीं है जिसे सिर्फ महिलाएं या पुरुष ही पहन सकते हैं. आज का फैशन जेंडर न्यूट्रल है यानी लिंग पर आधारित नहीं है और व्यक्ति अपनी इच्छा से जो चाहे पहन सकता है. ये कुछ ऐसे लड़के हैं जो पैंट-कमीज ही नहीं बल्कि साड़ी में भी बेहद फैशनेबल और स्टाइलिश दिखते हैं.

सिद्धार्थ बत्रा

फैशन इंफ्लुएंसर सिद्धार्थ बत्रा (Siddharth Batra) की इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फोलोइंग है. सिद्धार्थ अपनी कूल फैशन चॉइसेस के लिए जाने जाते हैं.

करन विग

फैशन डिजाइनर करन विग (Karan Vig) अक्सर साड़ी पहनें नजर आते हैं. उन्हें साड़ी पहनने का बेहद शौक है और इसी शौक के चलते वे बेहद खूबसूरती से साड़ी पहनते हैं. उनके स्टाइल स्टेटमेंट में सबसे खास यह है कि वे हर बार कुछ अलग अंदाज में साड़ी कैरी करते हैं.

पुष्पक सेन

पुष्पक सेन ने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी फैशनेबल चॉइस से पहचान बनाई है. कोलकाता के रहने वाले पुष्पक इटली में अपनी फैशन की पढ़ाई करने गए तो वहां भी लोग उन्हें उनकी साड़ी से पहचानने लगे.

Exit mobile version