Site icon Overlook

यू पी क्राइम :कॉल गर्ल से किया इश्क़ जाना पड़ा जेल –

यू पी से हाल जी में उत्तर प्रदेश के एक सरकारी कर्मचारी का एक चौंकाने वाला किस्सा कुछ इस तरह जमाने के सामने आया कि हर कोई उसे अब चटकारे लेकर पढ़ रहा है, और दूसरों को सुनाकर खुलकर मजे ले रहा है। असल में एक सरकारी कर्मचारी को एक कॉलगर्ल से प्यार हो गया और उसक बाद जो कुछ भी हुआ वो किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं था।पुलिस के मुताबिक एक नौजवान उत्तर प्रदेश की सरकारी नौकरी में था। और नौकरी के दौरान ही उसका दिल एक लड़की पर आ गया। इसी बीच उस कर्मचारी की पत्नी की मौत भी हो गई। लेकिन अपनी पत्नी को भूलकर जिस लड़की पर दिल लगा बैठा था उसी लड़की ने उसके साथ ऐसी दिल्लगी की कि पुलिस को हथकड़ी लेकर सामने आना पड़ा और सरकारी कर्मचारी को हथकड़ी लगाकर पुलिस ने जेल में डाल दिया।

Exit mobile version