Site icon Overlook

यूपी: हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, एक बुरी तरह झुलसा

यूपी के मेरठ से सटे मवाना में दो सगे भाईयों पर आज सवेरे कहर टूट पड़ा। यहां एक युवक की विद्युत तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक बुरी तरह झुलस गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। हादसे से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार गांव असीलपुर निवासी 24 वर्षीय इमरान पुत्र इदरीश की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई वहीं उसका सगा भाई सलमान घायल हो गया। दोनों ही भाई आसिफाबाद-असीलपुर मार्ग पर गन्ने के कोल्हू में काम करते थे।जहां कोल्हू से ऊपर निकल रही 11000 की लाइन ने दोनों को चपेट में ले लिया जिसमें इमरान की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी मच गई। वहीं सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

उधर बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने मृतक के शव को रखकर काफी देर तक जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए एसडीएम मवाना भी मौके पर पर पहुंचे।
पुलिस  ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं एसडीएम ने मृतक के परिजनों को 50 हजार की सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है।
Exit mobile version