Site icon Overlook

यूपी : राजधानी में महिला की हत्या कर शव बैग में भरकर फेंका

राजधानी लखनऊ- के कृष्णानगर में एक महिला की हत्या कर उसकी लाश के तीन टुकड़े करके बैग में फेंक कर बदमाश फरार हो गए। महिला की शिनाख्त नहीं होने से पुलिस को तफ्तीश में परेशानी हो रही है।

घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी ईस्ट सुरेश रावत ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी पर कोई महिला के बारे में नहीं बता सका। शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। बैग  में शव के साथ कई टुकड़ों में लाल पेन से लिखा एक लेटर भी मिला है। लेटर के टुकड़ों को जोड़कर कातिल और युवती के बारे में पता लगाया जा रहा है। पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है।

उधर, इस घटना से आसपास हड़कम्प मच गया है। हर कोई यही जानना चाह रहा है कि आख़िर यह महिला कौन है और इसकी हत्या किसने की है।

Exit mobile version