Site icon Overlook

यूपी के मुख्य सचिव का कार्यकाल छह महीने बढ़ा, एक अगस्त तक रहेंगे पद पर

भारत सरकार ने यूपी के मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ाने पर सहमति दे दी है। अब वह 31 दिसंबर तक अपने पद पर रहेंगे।

1984 बैच के आईएएस अफसर डॉ. अनूप चंद्र पांडेय को बीते साल जून में प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। वह इसी 28 फरवरी को रिटायर होने वाले थे लेकिन अब उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार मिल गया है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर योगी सरकार प्रदेश के प्रशासनिक प्रमुख को बदलना नहीं चाहती थी इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. पांडेय को सेवा विस्तार देने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की थी।
पांडेय के पास मुख्य सचिव के साथ-साथ औद्योगिक विकास आयुक्त जैसा महत्वपूर्ण प्रभार भी है। उनकी गिनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में होती है। बीते साल फरवरी में राजधानी में सफल इन्वेस्टर्स  समिट का आयोजन कराने के साथ-साथ किसानों की कर्जमाफी योजना में भी उनकी अहम भूमिका रही है।

 

Exit mobile version