Site icon Overlook

यूपी के किशनपुर इलाके में यमुना में मिले छह शव –

आपको बता दे की रक्षाबंधन पर भाइयो को राखी बांधने जा रही महिलाओ से भरी नाव यमुना नदी की बीच धारा में पलट गई थी। इसमें 32 लोग लापता हो गए थे। जबकि 15 लोग तैरकर बाहर आ गए थे। तीन शव बरामद कर लिए गए थे। शुक्रवार को पूरे दिन बांदा में यमुना नदी में नाव डूबने से लापता हुए 32 लोगों को खोजने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल छह टीमें लगी रहीं। इन टीमों के 60 जवान आठ मोटर बोट से पूरा दिन तलाशने के बाद भी किसी को नहीं ढूंढ पाए थे।

Exit mobile version