Site icon Overlook

यूपी: आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। कुसुमखोर घाट की ओर जा रही शवयात्रा में शामिल लोगों पर जब आकाशीय बिजली गिरी तो मौके पर हड़कंप मच गया, जब तक लोग संभल पाते, 9 लोगों की मौत हो चुकी थी।

मरने वालों में मन्नी अवस्थी (55), मदन बिहारी (60), रविंद्र कठेरिया (36), सियाराम( 55) और फूल बानो भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक सांडी विकासखंड के ग्राम मंसूरपुर के प्रधान सुशील अवस्थी के बेटे सौरभ अवस्थी का गुरुवार शाम हो निधन गया था। शुक्रवार को सौरभ के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लोग कुसुमखोर घाट की तरफ जा रहे थे। रास्ते में शवयात्रा पर अचानक आकाशीय बिजली आ गिरी। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है।

Exit mobile version