Site icon Overlook

यूपीः रामपुर में बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 2 की मौत-23 घायल

थाना सिविल लाइन क्षेत्र में आगापुर बाईपास पर सुबह लगभग 8 बजे नेपाल से दिल्ली जा रही बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। जांच में पता चला है कि ट्रक का टायर फटने की वजह से यह टक्कर हुई है। बस में सवार सभी यात्री नेपाल के थे।

यह टक्कर कितनी जोरदार रही होगी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बस में सवार 25 यात्रियों में से 2 की मौत हो चुकी है और अन्य सभी 23 लोग घायल हैं। मारी गई दोनों महिलाएं हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सीएमएस में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद दिल्ली लखनऊ हाईवे भारी जाम लग गया। जाम को पुलिस व नेशनल हाईवे के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।

Exit mobile version