Site icon Overlook

यूपीः इटावा में 2 सगी बहनों की गोली मारकर हत्या, देर रात घर में घुसे थे हत्यारे

यूपी के इटावा जिले में दो सगी बहनों की सोते समय गोेली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे की वजह जमीनी रंजिश बताई जा रही है। अभीतक किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है। इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी में जमीनी रंजिश को लेकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पचावली मोहल्ले में हुई इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

गांव के ही दो लोगों पर शक

इलाकाई लोगों के मुताबिक देर रात 2 से 3 बजे के बीच लक्ष्मी (18) और उसकी बड़ी बहन सुनीता (45) पत्नी लेखराज को घर में घुसकर गोली मार दी गई। वारदात के वक्त परिवार के लोग अलग कमरे में सो रहे थे।एसएसपी समेत सभी आला अफसर मौके पर पहुंच चुके हैं।परिवार के लोगों ने हत्या को लेकर गांव के ही दो लोगों पर शक जताया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।

Exit mobile version