Site icon Overlook

यूक्रेन से लौटने वाले छात्रों को निशुल्क घर पहुंचाएंगे- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि यूक्रेन से स्वदेश लौटने वाले राज्य के सभी छात्रों को सरकार उनके घर पहुंचाने की निशुल्क व्यवस्था करेगी। दिल्ली स्थित आवासीय आयुक्त कार्यालय की ओर से एचआरटीसी और एचपीटीडीसी की बसों में इन छात्रों को लाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक राज्य के लगभग 150 छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी मिली है जिनमें से 15 शनिवार को स्वदेश लौट रहे हैं। हालांकि वहां पढ़ाई कर रहे छात्रों की संख्या के बारे में सरकार के पास सही जानकारी नहीं है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने यूक्रेन में राज्य के छात्रों के फंसे होने को लेकर विदेश मंत्री को पत्र लिखा है। मुख्य सचिव की विदेश सचिव से भी बात हुई है। देश के वहां फंसे छात्रों को विशेष विमान से निशुल्क स्वदेश लाया जा रहा है। इनमें 15 छात्र हिमाचल के भी हैं।

Exit mobile version