Site icon Overlook

मॉडल ने लगाए साजिद खान पर घिनोने आरोप –

फिल्म मेकर साजिद खान पर शर्लिन चोपड़ा, रानी चैटर्जी, कनिष्का सोनी के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मॉडल और अभिनेत्री रहीं शीला प्रिया सेठ ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान बताया कि आज से 14 साल पहले यानी साल 2008 में साजिद खान ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।शीला आगे बताती हैं, “वह लगभग पांच मिनट तक मेरे प्राइवेट पार्ट को देखता रहा और कहा कि तुम्हे सर्जरी करवानी चाहिए क्योंकि तुम्हारे स्तन बॉलीवुड के लिए पर्याप्त बड़े नहीं हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि मुझे अपने स्तन को बड़ा करने के लिए कुछ तेलों से रोजाना मालिश करनी चाहिए।हाल ही में उन्होंने यह बयान दिया है।

Exit mobile version