Site icon Overlook

मेरठ में रिटायर्ड कांस्टेबल की पत्नी और नातिन की गला काटकर हत्या :पुरे इलाके में फैली सनसनी

उत्तरप्रदेश के जिला मेरठ में हुई घटना ने पुरे इलाके में डर का माहौल बना दिया है। यहां बच्ची समेत दो लोगों की गला काटकर हत्या करने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।सोमवार सुबह जब काम करने वाली घर पर पहुंची तो मामले की जानकारी हुई जिसके बाद हवलदारों ने पीछे के गेट से घुसकर जांच की। पुलिस के हिसाब से रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह सिरोही की पत्नी और नातिन की गला रेत कर हत्या की गई है। वहीं मृतकों की पहचान कौशल सिरोही (65) और नातिन तमन्ना (12) के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जल्दी ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।

Exit mobile version