Site icon Overlook

मुसलमानों की आबादी को लेकर कसा तंज: कंगना रनौत ने लोगों से की ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने की गुजारिश!

कश्मीरी पंडितों का मुद्दा एक बार फिर से लोगों के बीच लाने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) लगातार सुर्खियों में है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार इस फिल्म को सपोर्ट कर रही हैं। कल रात ही कंगना ने अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखा है। अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके लोगों से द कश्मीर फाइल्स को देखने की गुजारिश की है।

कंगना रनौत ने कहा , ‘नमस्कार दोस्तों..कल रात को मैंने और मेरे परिवार ने फिल्म द कश्मीरी फाइल्स देखी। सबसे पहले तो विवेक अग्निहोत्री जी आप धन्य हैं। आपकी पूरी टीम धन्य है। आपने इस फिल्म इंडस्ट्री के माध्यम से देश को जो दिया है। जिस तरह से आपने हम सबको गर्वित किया है। फिल्म इंडस्ट्री सदैव ही आपकी आभारी रहेगी। आपने हमारे कई साल के सारे पाप भी धो दिए हैं। मैं सबकी तरफ से आपका शुक्रिया अदा करती हूं।’ इसके बाद कंगना ने भारत और पाकिस्तान के विभाजन की याद दिलाते हुए अपना पक्ष सामने रखा है। अपनी बात पूरी करते हुए वह हाथ जोड़कर लोगों से गुजारिश कर रही हैं कि सभी लोग मानवता की लड़ाई के लिए कश्मीर फाइल्स जरूर देखें और मिलकर एक नए भारत का निर्माण करें। बता दें कि कंगना के इस वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

Exit mobile version